गुजरात में आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?

आरटीआई गुजरात 2023 आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023? 21 मार्च 2023 को बच्चो की शिक्षा के अधिकार से जारी किया है। इस योजना के तहत जो नागरिक आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र RTE योजना लाभ ले सकते है।

आवेदक के बच्चे की आयु rte admission 2023 24 age 5 वर्ष से ज्यादा और 7 वर्ष से कम होनी चाहिए। छात्र जब पहली कक्षा में जिस साल आनेवाला होगा तब यह फॉर्म भरना होगा।

राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है। आरटीआई योजना में जिस छात्र का नाम आया है, उस निजी स्कुल में सरकार 13000 रु. प्रदान करती है।

rte online application 2023 24 आरटीआई गुजरात प्रवेश 2023 योजना के तहत छात्र किसी एक तरीके से ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

योजना rte admission 2023 24
प्रवेश अनुसूचित जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
योजना का हेतु शिक्षा का अधिकार और अधिनियम योजना
प्रवेश छात्र सिर्फ गुजरात राज्य के छात्र
राज्य गुजरात
योजना का उदेश्य आर्थिक स्थिति ख़राब हो उस छात्र को पढ़ने में सहायता करना
राज्य https://rte.orpgujarat.com/
आवेदन मोड़ ऑनलाइन/ऑफ़लाइन

RTE Admission 2023 | rte online form 2023 24 कैसे भरे?

  • आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन RTE Gujarat Admission 2023 आधिकारिक वेबसाइट rte.orpgujarat.com ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकता है।
  • सबसे पहले गूगल में खोलकर आरटीआई गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com/ पर जाये।
  • इसके बाद होमपेज खुलेगा उसमे दो Option होंगे “ऑनलाइन अरजी/Apply Online” में जाकर निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। https//rte2.orpgujarat.com/ApplicationForm/AppForm लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद RTE Gujarat Application Form खुलेगा उसमे “New Application” बटन होगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। उस फॉर्म में सभी माहिती भरे। उसके बाद ‘Next Step” बटन पर क्लिक करे। उसके बाद के पेज में सभी चयन जैसे की स्कूल के चयन भरे।
  • उसके बाद अपने दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन फॉर्म rte form 2023 की प्रिंट आउट करे। सभी आवेदक अपने बच्चो को 25% आरक्षण प्रक्रिया अंतर्गत गुजरात राज्य की सर्वोच्च स्कूल में प्रवेश देना चाहते है तो उअप्र दी गई गाइडलाइन का पालन करें।
  • गुजरात में rte online form 2023 24 इस तरह दिखाई देगी। उम्मीदवार अपने स्कूल का नाम, जिला, गांव या क्षेत्र, तालुका दर्ज करके अपने स्कुल का नाम लिखकर खोजके भी देख सकते है।

पहली कक्षा के छात्र के आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023 उसके बारें में जानकारी हमने आर्टिकल में बताई है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

rte online form 2023 24

आयोजन दिनांक(अपेक्षित तिथि)
अधिसूचना रिलीज की तारीख(rte gujarat 2023-24 start date) 21 मार्च 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि30 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि11 अप्रेल 2023
RTE फॉर्म के लिए सत्यापन16 अप्रेल 2023
दस्तावेज अपलोड और सत्यापन अद्यतन तिथि17-19 अप्रेल 2023
अस्वीकृत सत्यापन लिस्ट 19 अप्रेल 2023
अस्वीकृत फॉर्म के लिए जिला प्रमाण पत्र और दस्तावेज जमा करने की दि21 अप्रेल 2023
प्रथम दौर के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूचीअप्रेल 2023
दूसरे दौर के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूचीमई 2023
तीसरे राउंड की प्रवेश दिनांक मई 2023

Gujarat rte application 2023 Status Check Online

राज्य के जिस नागरिक आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान है। उन्हें अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन किया है वो सभी आवेदक जो लिंक नीचे दी गई है, उसपर क्लिक करें।

https://rte.orpgujrat.com/ApplicationFormStatus इस लिंक के माध्यम से rte 25 admission 2023 24 के लिए आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

rte form 2023 दस्तावेज

  • छात्र का आधारकार्ड
  • माता-पिता का आधारकार्ड
  • छात्र की वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • राशनकार्ड या बीपीएल कार्ड
  • छात्र का जन्म प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र आदि।





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top