तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे (तुला राशि के अच्छे दिन...

तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे (तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023)

ज्योतिष विद्या में राशिफल को महत्वपूर्ण माना जाता है। आज भी हमारे यहां जन्मतिथि और‌ नक्षत्रों की गणना करते हुए राशि के अनुसार नाम रखें जाते हैं। नया साल 2023 शुरू हो गया है और हम यहीं सोच रहे हैं कि आने वाला साल हम तुला राशि वाले लोगों के लिए कैसा होगा यानिकि तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ?

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे कि तुला राशि वाले लोगों के लिए व्यापार के हिसाब से, नौकरीपेशा लोगों के लिए, स्वास्थ्य, तुला राशि भविष्यवाणी 2023, विद्या के हिसाब से यह साल कैसा रहेगा, इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

तुला राशि वालों के लिए अक्षर – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

इस राशि का स्वामी शुक्र होता है।

तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे

तुला राशि वाले पढ़ाई में कैसे होते हैं और कॅरियर कैसा रहेगा ? (How will be Education and Career for Libra People)

विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है। बेकार की संगत और कॅरियर पर ध्यान ना देने वाले विद्यार्थियों को समय-समय पर मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। तुला राशि शिक्षा के बारे में बात करे तो हायर एजुकेशन के लिए पढ़ाई कर रहें छात्रों को संयम बरतने की आवश्यकता है, उन पर अपनी फील्ड को बदलने का विचार मन में आ सकता है।

तुला राशि पढ़ाई के बारे में बात करे तो घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर अपनी उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहना होगा। यदि आप  प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहे है, तो 2023 में आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे।

आपको अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा, जब भी आपको आवश्यकता होगी वे आपके लिए उपस्थित होंगे। नौकरी कर रहें लोगों के लिए यह वर्ष बराबर रहेगा, ज्यादा ऊपर-नीचे कुछ नहीं होगा।

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं, तो वह तो मिल जाएगी पर ज्यादा अवधि तक टिकना मुश्किल होगा। दिसंबर के महीने में आपके कॅरियर में कई सारे उतार-चढाव आते रहेंगे, आपको धैर्य से आगे बढ़ना है।

तुला राशि वालों का पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? (How will be The Family Life Of Libra People)

वर्ष 2023 में आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह के बदलाव सामने आएंगे। शुक्र छठे भाव में रहने से शत्रु प्रबल तो होगा पर उन्हें आपका आत्मविश्वास दूर कर देगा। आपका कोई अपना आपका नुकसान करने की कोशिश करेगा, तो उसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है। आपके परिवार पर इस वर्ष संकट आऐंगे, जिनका आपको परिवार के साथ मिलजुल सामना करना पड़ेगा, इससे आपके बीच भाईचारा और आपसी प्रेम भी बढ़ने की पूर्ण संभावना है।

यदि घर में किसी की शादी कुछ समय पहले हीं हुई हो, तो नन्हे मेहमान के आने की खुशी मिल सकती है। घर के प्रति आपकी जवाबदेही बनी रहेगी, जिससे आपको अच्छा प्रतिफल मिलने की संभावना है और परिवार वालों की नजर में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जुलाई के माह में आपको राजयोग रहेगा, जिसका प्रभाव आप पर होने के साथ भाई-बहनों के बीच आपकी निकटता बढ़ेगी।

अक्टूबर के समय आप पर पारिवारिक खर्च की भी जिम्मेदारी आनी लगेगी। वर्ष के अंत तक आपका खर्चों पर नियंत्रण होने लगेगा, साथ हीं पुरानी किसी जायदाद के बेचने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

तुला राशि फल प्रेम संबंध (How Will be The Love Life Of Libra people ?)

वर्ष के शुरूआत में तुला राशि वाले लोगों के प्यार की परीक्षा होगी और रिश्ते में भी थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। तुला राशि फल प्रेम संबंध जो भी विवाहित जातक है उनके लिए अप्रैल के बाद का समय अनुकूल रहेगा और पति-पत्नी के बीच झगड़े सुलझ जाएंगे।

आपका कोई खास दोस्त आपका जीवनसाथी भी बन सकता है और पार्टनर के बीच संबंध अधिक रोमांटिक और प्रेमपूर्ण हो जाएगा। अगर कोई सिंगल हैं तो मार्च महीने के बाद उन्हें मनचाहा पार्टनर भी मिल सकता है।तुला राशि की स्त्री का चरित्र भी अच्छा हो सकता है। लव करने वालों के बीच गलतफहमियां दूर होने के साथ, प्रेमिका के साथ शादी के संबंध में बंधने की भी संभावना है।

तुला राशि के वालों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा? (How will be the Health Of Libra People ?)

तुला राशि वाले लोगों का स्वास्थ्य इस वर्ष बहुत हीं अनुकूल और उत्तम रहेगा। सेहत के लिहाज से आपको साल के शुरू में ही भी बहुत सारे अच्छे परिवर्तन देखने को मिल जाएंगे।

साल के बीच में आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता हैं , जो थोड़े समय बाद ठीक हो जाएगा। अच्छी सेहत को बनाएं रखने के लिए इस राशि वाले व्यक्तियों को जीवन में योग शामिल करना चाहिए।

आर्थिक स्थिति – साल के शुरू में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, मध्य तक आते खर्चों पर नियंत्रण होने लगेगा। जिससे तुला राशि की आयु कितनी होती है।

तुला राशि वालों के लिए उपाय

1. आप सुंगध वाले इत्र का उपयोग करें।

2. स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

3. प्रत्येक शुक्रवार को मां दुर्गा और लक्ष्मी जी की साधना करें।

4. रोजाना गौमाता और काले कुत्ते को घर की पहली रोटी खिलाएं।

5. घर पर शिवलिंग और शुक्र यंत्र को स्थापित करें।

तो आज के लेख में हमने आपके साथ साझा किया, कि तुला राशि के जातकों के तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे, और उन्हें इसके लिए क्या क्या उपाय करने हैं। आपको ये लेख कैसा लगा हमारे साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा करे, और आप इस लेख को share भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article