घरेलू उपायफिटकरी के फायदे | फिटकरी से नजर कैसे उतारे?

फिटकरी के फायदे | फिटकरी से नजर कैसे उतारे?

आपने कई बार आस-पास के लोगो के पास सुना होगा की आज बच्चा बहुत रो रहा है। इसको किसी की नजर लगी है लेकिन नजर कैसे उतारे। आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको जानकारी देंगे की फिटकरी के टोटके या फिटकरी से नजर कैसे उतारे?

नजर छोटे बच्चो को लेकर बड़ो को और धंधे पर भी लगती है। नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अपने पर न पड़े इसीलिए फिटकरी से अलग-अलग तरिके से बुरी नजर उतार सकते है।

कई बार हम कडी से कडी महेनत करते है, लेकिन हमारे हाथ नुकसान के आलावा कुछ नहीं लगता। इस नुकसान का नकारात्मक ऊर्जा या ग्रह दोष भी हो सकता है।

धंधा, दुकान या घर में नकारात्मक ऊर्जा आने से रोकने के लिए हमें फटकरी एक काले रंग के टुकड़े में बांधकर दरवाजे पर लगा देनी चाहिए। जिससे हमे कई लाभ होंगे।

घर में आर्थिक तंगी हो और उसे दूर करने के लिए हमे तिजोरी में फटकरी रख देने से धनलाभ होगा और आर्थिक तंगी से मुक्ति होगी। फटकरी हमारे लिए कई सारी लाभदायक है।

फिटकरी के फायदे

  • फिटकरी जलाने
  • फिटकरी से नजर कैसे उतारे? फटकरी के टुकड़े को जिस व्यक्ति पर नजर लगी हो उसके सात बार शिर पर से घुमाकर चूल्हे पर जला दे। जैसे जैसे फिटकरी जलती जाएगी वैसे वैसे नज़र उतरती जाएगी।
  • पत्ते पर फिटकरी और सिंदूर लगाए

अगर आपके ऊपर कर्ज है और आप कर्ज से परेशान हो, तो उनसे छुटकारा पाने के किये पान के पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी लगाए। पीपल के वृक्ष के निचे दबाकर रख दे उनसे आपके कर्ज में शांति मिलेगी।

  • फटकरी की पोटली

आपके बिजनेस या धंधे में बार-बार असफलता मिलने पर परेशान होते है। इसके लिए एक उपाय है, फिटकरी की पोटली मुख्य दरवाजे पर बांधना लाभदायक होगा।

  • फटकरी

आपके घर में काफी समय से आर्थिक स्थिति ख़राब है तो आप सुधार लाना चाहते है, तो फिटकरी तिजोरी के कोने में रखने से आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article