फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है (विस्तृत में पूरी जानकारी)

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर फिल्म डायरेक्टर बनकर बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन फिल्म डायरेक्टर बनना कोई आसान काम नहीं है। फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। यह फील्ड ऐसे लोगों के लिए Best है जिनका माइंड क्रिएटिव होता है।

Film Director बनने के लिए बहुत ज्यादा एजुकेशन लेने की भी जरूरत नहीं है But इस क्षेत्र में केवल वही लोग Successful  हो सकते हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक आइडियाज होने के साथ-साथ रचनात्मकता होती है। अगर‌ आपकी तमन्ना फिल्म डायरेक्टर बनने की है तो हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Film Director बन सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें (How to become a film director)

यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस बात को समझना होगा कि इसके लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए। फिर आप चाहें कितने भी कम पढ़े लिखे हों या फिर अनपढ़ हों। पर अगर आप Creative हैं तो आप Film Director बन सकते हैं। तो अगर आप रचनात्मक शैली के हैं तो तब आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं और इसके दो तरीके हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए पहला तरीका

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जो पहला तरीका है वह यह है कि आप जब अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लें। तो उसके बाद आप किसी भी Recognised Film Institute से फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं। जब आपका कोर्स पूरा हो जाए तो उसके बाद आपको फिर किसी Film या Television प्रोडक्शन हाउस में Film Director Assistant की नौकरी करनी होगी। इस तरह से जब आपको Experience  हो जाएगा तो उसके बाद आप फिल्म डायरेक्टर बन जाएंगे।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए दूसरा तरीका

फिल्म डायरेक्टर बनने का यह तरीका ऐसे लोगों के लिए है जिनके पास फिल्म डायरेक्शन से जुड़ा हुआ कोर्स करने के पैसे नहीं हैं। ऐसे लोग अगर इस फील्ड में आना चाहते हैं तो सबसे पहले वह अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर लें।

उसके बाद आप किसी भी फिल्म डायरेक्टर या फिर टीवी डायरेक्टर के साथ उसके असिस्टेंट बन कर काम कर सकते हैं। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब आप शुरुआत में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए Job करेंगे तो तब आपको Film असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने

बेशक आपने फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स किया हो पर आपको सबसे पहले काम असिस्टेंट के तौर पर ही करना होगा। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर के तौर पर काम करना आसान नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि आपको हर छोटी बड़ी बात पता होनी चाहिए जो कि आपको केवल किसी बड़े फिल्म डायरेक्टर के साथ काम करने से ही पता चल सकतीं हैं।

फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है

फिल्म डायरेक्टर किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसके बारे में सभी जरूरी फैसले फिल्म डायरेक्टर यानी कि निर्देशक करता है। तो Film Director  के जो काम होते हैं वो निम्नलिखित हैं –

  • वह इस बात को डिसाइड करता है कि फिल्म की शूटिंग कौन सी Location पर होगी
  • फिल्म की सारी कहानी भी फिल्म डायरेक्टर बताता है कि वह कैसी होनी चाहिए।
  • जो लोग फिल्म में काम करेंगे उनको रोल देने का काम करता है।
  • Film Director फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को एक्टिंग करने के लिए जो भी निर्देश देता है उनके अनुसार ही कलाकारों को एक्टिंग करनी होती है।
  • फिल्म के अंदर जो भी क्रिएटिविटी दिखाई देती है वह सब डायरेक्टर की देन होती है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनने के लिए किसी भी व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है –

  • कैंडिडेट ने Minimum 12th Class पास की हो।
  • किसी Recognised Institute से ग्रेजुएशन की हो। ‌
  • फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए व्यक्ति में क्रिएटिविटी होनी बहुत जरूरी है।
  • किसी अच्छे संस्थान से फिल्म डायरेक्शन में कोर्स किया होना चाहिए।
  • या फिर कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन के बाद PG Diploma in direction का कोर्स किया हो।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप अपनी मर्जी से कोर्स का चयन कर सकते हैं। यहां हम film director बनने के लिए फिल्म डायरेक्टर कोर्स की जानकारी दे रहे हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन (Diploma in film direction)
  • सर्टिफिकेट इन फिल्म डायरेक्शन (Certificate in film direction)   
  • बीएससी इन फिल्म मेकिंग (BSC in Film Making)
  • बैचलर इन सिनेमैटिक (Bachelor in cinematic)
  • बैचलर इन फिल्म डायरेक्शन (Bachelor in film direction)
  • बीएससी इन सिनेमा + डिप्लोमा इन डायरेक्शन (BSc in cinema +diploma in direction)
  • पीजी डिप्लोमा इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन (PG diploma in media and communication)
  • पीजी इन फिल्म डायरेक्शन (PG in film direction)

फिल्म डायरेक्शन कोर्स की फीस

फिल्म डायरेक्शन के कोर्स की फीस सबसे ज्यादा इस बात के ऊपर Depend करती है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं। हर कोर्स की फीस और उसकी Time Duration अलग-अलग होती है जैसे कि –

  • फिल्म डायरेक्शन में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है। इस कोर्स को अगर आप करना चाहते हैं तो film director course fees 40 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक फीस के तौर पर देने पड़ सकते हैं।
  • फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा या फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए आपको लगभग 2 साल का Time लगेगा। इसके लिए आपको 70 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक फीस के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं।
  • फिल्म मेकिंग कोर्स में बीएससी करने के लिए आपको लगभग 3 साल का समय लगेगा। इस कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए से भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए बेस्ट इन्स्टीट्यूट्स

फिल्म डायरेक्टर एक ऐसा कोर्स है जो आजकल भारत के बहुत सारे Institutes में कराया जाता है। लेकिन बेस्ट होगा कि आप किसी ऐसे इंस्टिट्यूट में दाखिला ले जो सबसे अच्छा हो। यहां हम आपको कुछ बहुत ही फेमस Film Direction Institutes के नाम बता रहे हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट मुंबई (Mumbai film Institute Mumbai)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोलकाता (Institute of India Kolkata)
  • एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा (Asian academy of film and Television Noida)
  • डिजिटल फिल्म अकैडमी मुंबई (digital film academy Mumbai)
  • एमजीआर फिल्म एंड टेलिविजन अकैडमी चेन्नई (MGR film and Television academy Chennai)
  • ज़ी इंस्टीट्यूट आफ मीडिया आर्ट्स मुंबई (Zee Institute of media arts Mumbai)
  • गवर्नमेंट फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट बैंगलोर (Government film and Television Institute Bangalore)
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली (National school of drama Delhi)

फिल्म डायरेक्टर के काम करने के क्षेत्र

फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप केवल टीवी और फिल्म में ही काम कर सकते हैं तो गलत है। अगर आप सोचते है की डायरेक्टर का क्या काम होता है यह एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जहां पर आप अपनी योग्यता के बल पर बहुत सारे सेक्टर्स में काम कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • यूट्यूब चैनल पर काम कर सकते हैं
  • किसी टीवी सीरियल में काम किया जा सकता है
  • एडवरटाइजमेंट के क्षेत्र में जा सकते हैं
  • वेब सीरीज बना सकते हैं
  • साउथ सिनेमा के अलावा भोजपुरी सिनेमा में काम कर सकते हैं
  • बॉलीवुड मूवी बना सकते हैं
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाने का काम कर सकते हैं
  • एजुकेशनल फिल्में बना सकते हैं

भारत में फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें

जो लोग भारत में रहते हैं और वे फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए उनके लिए कई तरह के कोर्स Available हैं। फिल्मों का डायरेक्शन सीखने के बाद सबसे बेस्ट तरीका है कि किसी सीनियर डायरेक्टर के साथ असिस्टेंट बन कर काम किया जाए।‌

फिल्म डायरेक्टर के साथ काम करने से बहुत ज्यादा नॉलेज मिलती है और व्यक्ति के स्किल्स भी बेहतर बनते हैं। वैसे तो फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए किसी भी व्यक्ति में क्रिएटिविटी होना सबसे ज्यादा जरूरी है। पर इसके साथ साथ Film Director बनने के लिए कुछ और भी Qualities  होना जरूरी है जैसे कि –

  • एक्टिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • वीडियो एडिटिंग करना आना चाहिए।
  • खुद के फैसले लेकर काम करना आना चाहिए।
  • फिल्म में काम करने के जो भी नियम और कानून होते हैं वो सीखना जरूरी होता है।

कुछ टॉप फिल्म डायरेक्टर के नाम

वैसे तो हमारे देश में ऐसे बहुत सारे सीनियर फिल्म डायरेक्टर हैं जिनके साथ काम करके आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप डायरेक्शन की कला को बहुत ही बेहतरीन तरीके से सीखें तो इसके लिए आपको अच्छे डायरेक्टर का चयन करना होगा।

जब आप अपना फिल्म डायरेक्टर से संबंधित कोर्स पूरा कर लें तो उसके बाद आपको एक अच्छे Film Director के साथ काम करने की जरूरत होगी जिससे की आपके Skills को निखार सकें। तो आप भारत में जिन फिल्म डायरेक्टर्स के साथ आपको काम करना चाहिए उनके फिल्म डारेक्टर के नाम निम्नलिखित हैं –

  • इम्तियाज अली (Imtiaz Ali)
  • राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
  • नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)
  • राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakesh Om Prakash Mehra)
  • रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी

जो लोग फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं उनका जो वेतन होता है वह निश्चित नहीं होता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फिल्म डायरेक्टर की Income मिलती है वो Project के अनुसार मिलती है।‌

इसके अलावा आपको बता दें कि जो लोग फिल्म डायरेक्टर के असिस्टेंट बनकर अपनी शुरुआत करते हैं तो उन्हें शुरुआत में सैलरी कम मिलती है जो कि लगभग 20000 से लेकर 35000 तक के बीच में होती है। लेकिन जब कैंडिडेट को एक्सपीरियंस हो जाता है तो तब उसकी कमाई की कोई भी Limit नहीं होती। आज ऐसे बहुत सारे फिल्म डायरेक्टर हैं जो हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों यह थी हमारी आज की Post फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि फिल्म डायरेक्टर बनने के तरीके कौन-कौन से हैं। इसके अलावा हमने आपको जानकारी दी कि Film Director काम क्या होता है और फिल्म में डायरेक्टर बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट में कितनी योग्यता होनी चाहिए।

साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि भारत में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन से इंस्टिट्यूट सबसे अच्छे हैं और वहां पर आपको कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है। अपने इस पोस्ट में हमने आपको यह जानकारी भी दी कि एक Film Director  बनकर आप हर महीने कितने रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि भारत में कौन से सीनियर फिल्म डायरेक्टर सबसे बेस्ट है जिनके साथ आप अपनी इंटर्नशिप कर सकते हैं।

हमने अपने इस लेख में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जो भी सभी जरूरी बातें हैं, वो सब आपको बताई हैं और वो आपके लिए काफी यूज़फुल रही होंगी। यदि आपको यह सारी जानकारी Helpful लगी हो तो हमारे आर्टिकल को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं।

अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी कौन सा Skill है?

अगर आप Film Director करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए। इस फील्ड में आप तब तक सक्सेसफुल नहीं हो सकते जब तक कि आपके अंदर रचनात्मक कला ना हो।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कई तरह के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स अवेलेबल है जिन्हें आप अपनी योग्यता के आधार पर कर सकते हैं।

क्या कोई गरीब व्यक्ति फिल्म डायरेक्टर बन सकता है?

जी हां बिल्कुल बन सकता है। इसके लिए व्यक्ति को चाहिए कि वह सबसे पहले अपनी शिक्षा पूरी कर ले और उसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री के किसी सीनियर और अच्छे फिल्म डायरेक्टर के साथ असिस्टेंट बनकर काम करे। जब फिल्म बनाने का अच्छी तरह से एक्सपीरियंस हो जाए तो उसके बाद फिल्म डायरेक्टर के तौर पर अलग से काम किया जा सकता है।

फिल्म डायरेक्टर कौन से क्षेत्र में काम कर सकता है?

फिल्म डायरेक्टर के पास काम करने की बिल्कुल भी कमी नहीं होती और वह बहुत सारे क्षेत्रों में काम कर सकता है जैसे कि यूट्यूब, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्में, टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्में।

एक फिल्म डायरेक्टर हर महीने कितना कमा सकता है?

फिल्म डायरेक्टर की कमाई निश्चित नहीं होती क्योंकि उसे जो भी वेतन मिलता है वह हर प्रोजेक्ट के हिसाब से होता है। लेकिन एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर को लाखों रुपए या उससे भी ज्यादा एक प्रोजेक्ट से आराम से मिल जाते हैं।

Leave a Comment