गायकShivam singh indian idol के सिंगिंग सफर के बारे में जानिए

Shivam singh indian idol के सिंगिंग सफर के बारे में जानिए

Shivam singh एक सिंगर है। शिवम् का जन्म 16 जुलाई 2003 में बिहार के सारण हुआ था। आजकल shivam singh indian idol शिवम इंडियन आइडल में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे है। shivam singh के पिता का नाम डॉ अश्विनी सिंह और उनकी माताजी का नाम माधुरी है।

शिवम देखा जाए तो बिहार के रहने वाले है। पर वह अपने पिताजी की नौकरी की वजह से अभी गुजरात के वड़ोदरा में रहते है।

शिवम को बहुत छोटी उम्र से ही सिंगिंग का शोख था। देखा जाए तो सुना है की उनकी माता भी एक प्रोफेशनल सिंगर रह चुकी है। सायद इसी वजह से ही Shivam singh को बहुत छोटी उम्र से ही गाने का शिख था।

शिवम के पिताजी एम् एस यूनिवर्सिटी में वोकेलिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर है। shivam singh का परिवार गुजरात के वडोदरा में हुआ था। अपने पिताजी की नौकरी की वजह से वह वड़ोदरा में रहते है।

शिवम सिंह ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई महारानी इंग्लिश मीडियम स्कूल में की। इसके बाद Shivam singh ने वोकल कोर्स महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में किया। उनको सिंगिंग का शोख बचपन से ही था। वह अपने पापा को देखते थे और उसी वजह से उनको भी सिंगिंग का शोख हुआ।

शिवम ने कई रियलीटी शो में हिस्सा भी लिया। शिवम ने रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडियन किड्स’ में हिस्सा लिया। 2020 में लॉकडाउन के समय शिवम ने ऑनलाइन ग़ज़ल शो ‘आई एम द नेक्स्ट सुपरस्टार’ में हिस्सा लिया और जीता था।

शिवम ने ‘लव मी इंडिया’ में भी हिस्सा लिया। Shivam singh को सिंगिंग के आलावा काफी इंस्टूमेंट भी बजाना आता है। कहा जाता है की शिवम सिंह की माता प्रोफेशनल सिंगर रह चुकी है। शिवम की रूचि इसीलिए बचपन से ही सिंगिंग में ज्यादा रही है।

शिवम सिंह आजकल रियलिटी शो shivam singh indian idol इंडियन आइडल 13 में दिखाई दे रहे है। हिमेशजी ने शिवम की गायकी से खुश हो कर उनको सिंगिंग का पापा बताया था। Shivam indian idol वैसे देखने में वह काफी बड़े दीखते है पर शिवम काफी कम उम्र के है। शिवम छोटे से थे तब से उनको गायकी की समज बहुत अच्छे से है।

Shivam instagram,Shivam singh facebook

इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाए:क्लिक करे

Shivam indian idol में कैसे अपनी जगह बनाई

Shivam singh ने इंडियन आइडल में ऑडिशन से अपनी आवाज से जजिस के दिलो को जित लिया था। Shivam indian idol शिवम ने सभी बार बहुत अच्छी पर्फोमन्स दी। शिवम ने ‘श्रीवल्ली’ गाना गाकर जजिस बनकर आए जावेद अली साहब का दिल जित लिया। जावेदजी ने इस गाने को संगीत दिया है। और साथ में दोनों ने डांस भी किया।

शिवम एक के बाद एक अच्छी पर्फोमन्स देते गए और इंडियन आइडल में यह तक पहोचे है। लोग उनकी पर्फोमन्स को काफी पसंद भी कर रहे है। शिवम पुई तरह से shivam singh indian idol इंडियन आइडल की ट्रॉफी जितने के काबिल है उनकी पर्फोमन्स देख कर तो यही लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article