बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला इंडिगो विमान का एमर्जेन्सी डोर
यह घटना 10 September, 2022 का है। और यह पॉपुलर एयरलाइन इंडिगो से जुड़ा है।
सुर्खियों के अनुसार बज्जप संसद ने यद् डोर मस्ती-मस्ती मे गलतीसे खोला था।
हलाकि यह डोर जब खुला तब प्लेन हवाईअड्डे पर खड़ा हुआ था।
तेजस्वी सूर्या की यह घटना जब सामने आयी तब उन्होंने इनकी माफ़ी भी मांगी थी।
तेजस्वी सूर्या यह घटना इंडिगो की 6E की फ्लाइट 6E-7339 में हुई थी।
फ्लाइट का दरवाजा खोलनेकी घटना बड़ा रूप
न ले इसीलिए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह मामले में कुछ टिपण्णी न देनेका बोलै थे
इस घटना पर इंडिगो ने कहा था की एक यात्री ने असावधानीवश विमानका दरवाजा खोल दिया था। जिसकी उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी।