अक्षय कुमार इन दिनों में 'राम सेतु 'फिल्म को लेकर सुर्खियों में है।
इस फ़िल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई है।
इस फ़िल्म ने 'ओपनिंग डे 'पर 15.2 करोड़ कलेक्शन से शरुआत की थी।
'राम सेतु 'के निर्देशक अभिषेक शर्मा है।
अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फ़िल्म है।
अक्षय कुमार द्वारा साझा किये गेम को देख कर सब को मशहूर 'गेम टेंपल रन 'की याद आ गई।
इस गेम का नम 'राम सेतु -द रन ' है।
वह टेंपल रन से काफी मिलता जुलता है।
अभिनेता द्वारा दिखाई इस अवतार को भागते -दोड़ते दिखाई दिए।
इस फ़िल्म अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज़ और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में है।