सलमान खान के साथ काम करनेवाली अभिनेत्री रंभा की कार का अकस्मात हुआ है।

घटना के समय उनके साथ उनके बच्चे और नैनी भी साथ में थी।

अभिनेत्री की बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

रंभा ने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके फैंस को अपने बेटी के लिए प्राथना करने की अपील की है।

इंस्टाग्राम में उनकी बेटी के इलाज की तस्वीर शेयर की है।

रंभा ने पोस्ट शेयर करते हुई लिखा ,वह स्कूल से बच्चों को लेने गई थी तब अक्समात हुआ।

जब वापस आ रहे थे तब पीछे एक चौराहे पर हमारी कार को दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है।

यह अभिनेत्री  तीन बच्चो की माँ है।