हंसिका मोटवानी की दिसबर में शादी के बंधन में बंधने वाली है।
बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया ने एफिल टावर के सामने प्रपोज़ किया।
सोहेल ने हंसिका को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज़ किया।
हंसिका की शादी जयपुर में 450 साल पुराने किले में रॉयल वेडिंग करने वाली है।
शादी के फंक्शन की बात करे तो 2 दिसबर को सूफी नाइट ,3 दिसंबर को मेहंदी -संगीत है।
हंसिका मोटवानी की सोहेल के साथ 4 दिसंबर को शादी है।
सोशल मिडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।