नीति मोहन का जन्म साल 1979 में नई दिल्ली में हुआ था।

उन्होंने बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान में पढ़ाई की है।

  नीति मोहन की माँ का नाम कुसुम मोहन है और पिता का नाम बृज मोहन शर्मा है।

नीति मोहन के पिता सरकारी ऑफिसर है और माँ हॉउस वाइफ है।

नीति मोहन ने अपने करियर की शरुआत 'student of the year' फ़िल्म के गाने इश्क वाला लव से की थी।

यह गाना उस साल का हिट गाना था, और युवा वर्ग के जुबान पर चढा हुआ था।

इन्हे न्यू म्यूजिक टैलेंट के लिए फिल्मफेयर आर डी बर्मन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

नीति मोहन को 'जिया रे' गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट किया गया।

नीति मोहन की शादी एक्टर मोहन पंड्या से हुई है और उन्हें एक बेटा भी है।