प्रियंका ने अपनी बेटी की तस्वीर 1 साल के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
प्रिंयका की बेटी मालती की तस्वीर देखने के लिये उनके फैन मालती के जन्म से बेताब थे।
पिता निक का फंकशन देखने राजकुमारी मालती अपनी माँ के साथ पहुंची थी।
प्रियका चोपड़ा और निक की शादी साल 2018 में हुई थी और मल्टी का जन्म 2022 में हुआ था।
मालती देखने में क्यूट और निक की तरह दिखती है।