अभिनेता अजय देवगन अगली  फ़िल्म दृशयम 2 को लेकर सुर्खियों में है।

यह फ़िल्म 2015 में आई 'ददृश्यम'का सीक्वल है।

अजय देवगन ने खुद यैह फिलम का पोस्टर सोशल  मीडिया पर शेयर किया है।

इस फ़िल्म में विजय सलगांवकर का केस फिर से खुलने वाला है।

'दृश्यम 2' फ़िल्म 18 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। 

इस फ़िल्म में अजय देवगन का लुक जबरदस्त दिखने  वाला है।

अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया है।

इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन और ईशिता दत्त भी दिखेंगे।

'दृश्यम' के दूसरे भाग 'दृश्यम 2'  का फैंस इंतजार कर रहे है।