ऊषा उत्थुप ने संगीत की दुनिया में कई हिट गाने गाए है।
उनका का गाना हाल में बंगाली में रिलीज़ हो गया है।
इस गाने का टाइटल 'मोन मचे न आर है।
इस गाने के गीतकार राजीव दत्त और संगीतकार सुवाजीत है।
इस गाने को कोलकाता में कार्यक्र्म में 'आए इन आर इ सी ओ हिंदुस्तान रिकॉर्ड 'के साथ रिलीज किया गया है।
ऊषा उत्थुप ने साल 1969 मे अपने सिंगर के करियर की शरुआत की थी।
उन्होंने अपना पहला गाना बंगाली भाषा में गाया था।
उन्होंने ने कहा INRICO और और हिंदुस्तान रिकॉर्ड के लिए इस खूबसूरत गीत को गाकर बहुत अच्छा लगा।
वह ,अब 44 साल बाद INRECO-हिंदुस्तान रिकॉर्ड के साथ जुडी है, वह उसे घर वापसी मानती है।
INCORN-हिंदुस्तान रिकॉर्ड के सीईओ ने कहा 44 साल बाद हम एक साथ काम कर रहे है।