जीवन जीने की प्रेरणाGanesh Vastu :वास्तुशास्त्र के अनुसार लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें...

Ganesh Vastu :वास्तुशास्त्र के अनुसार लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें जानिए

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करे - राशिफल जानकारी Join Now
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे - राशिफल जानकारी Join Now

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान का विशेष महत्व बताया गया है और लगभग प्रत्येक हिन्दू घर में रोजाना ही किसी ना किसी देवी देवता की पूजा होती ही है। हर देवता किसी विशेष वरदान का दायक होता है। इसी तरह मां लक्ष्मी, धन, संपत्ति और वैभव की दाता होती है और श्री गणेश, विद्या के दाता,  विघ्नों को हरने वाले और मंगलकारी होते हैं। 

कई विशेष पूजा अवसरों पर, लक्ष्मी जी और गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार, दीपावली के दिन तो लक्ष्मी और गणेश जी की एक साथ पूजा करना सिद्धिदायक और बहुत ही शुभ माना जाता है। 

लक्ष्मी गणेश कुबेर मूर्ति पोजीशन

किसी भी शुभ दिन और विशेषकर दीपावली के दिन, लोग मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति जरुर खरीदतें है। लेकिन, जैसा कि हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी भगवान की मूर्ति या तस्वीर खरीदते समय, बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

नियमानुसार ही इन्हें अपने घर में स्थापित करना चाहिए। साथ ही मूर्ति के आकार, प्रकार और उन्हें स्थापित करने की दिशा का चुनाव भी सोच-समझकर ही करना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखने से ही हमें अपने आराध्य देवता का आशिर्वाद मिलता है। 

इसलिए यही नियम, लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति को स्थापित करते समय भी ध्यान में रखना चाहिए। लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति किस दिशा में रखनी चाहिए, इसका भी ध्यान जरुर रखना चाहिए। 

लक्ष्मी गणेश पूजा विधि

सबसे पहले हम ये जानते हैं कि लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति की साथ में पूजा करने के पीछे क्या कारण है। तो लक्ष्मीजी धन संपत्ति और ऐश्वर्य की देवी है, और गणेशजी ज्ञान और बुद्धी के देवता हैं। और किसी भी व्यक्ति के जीवन में, ज्ञान और धन दोनों का ही बहुत महत्व होता है।

ज्ञान के अभाव में धन का सही इस्तेमाल नहीं हो सकता है और जीवन धन का महत्व तो हम सभी जानते ही हैं। इसलिए शुभ और लाभ, तथा ज्ञान और धन की कामना से ही लक्ष्मीजी और गणेशजी की एकसाथ पूजा करते हैं।

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें

लेकिन ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि लक्ष्मी जी को गणेशजी के किस तरफ विराजमान होना चाहिए। लक्ष्मीजी को, हमेशा गणेशजी के दाहिनी तरफ विराजित होना चाहिए। क्योंकि बाईं तरफ का स्थान, पत्नी का होता है और लक्ष्मी जी, गणेशजी की पत्नी नही है। 

तो लक्ष्मीजी और गणेशजी की मूर्ति खरीदते समय ये जरुर देख लें कि, लक्ष्मीजी, गणेशजी के दाई तरफ ही हैं ना। नहीं तो इससे आर्थिक संकटों के साथ साथ अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

लक्ष्मी जी की तस्वीर कैसी होनी चाहिए 

इसी तरह इस बात का भी ध्यान रखें कि दोनों ही देवताओं की मूर्तियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलकती हो, और दोनों ही मुर्तियां विराजमान स्थिती में आशिर्वाद की मुद्रा में ही हो। मूर्ति कहीं से भी खंडित ना हो ये भी जरुर देख लें। कमल के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी, अत्यंत शुभ होती है।

जहां तक संभव हो, दोनों मूर्तियां अलग अलग लें यानी कि मूर्तियां आपस में जुड़ी हुई ना हो। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें यदि आप हमेशा के लिए अपने घर के मंदिर में लक्ष्मी जी और गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए ईशान यानी कि उत्तर पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। तो अब जब भी घर में लक्ष्मी जी और गणेशजी की स्थापना करे तो उत्तर पूर्व दिशा में ही स्थापित करें। 

घर में गणेश जी की मूर्ति कितनी होनी चाहिए?

घर में गणेश जी की एक मूर्ति हो तो शुभ होता है। लेकिन अगर ज्यादा मूर्ति हो तो 2, 4, 6 ऐसी समसंख्या में होनी चाहिए।

गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए?

गणेश जी की सूंड दाई, बाई और सीधी होती है। ऐसी मान्यता है की गणेश की मुड़ी हुई सूंड को वक्रतुंड मन जाता है। गणेश जो की बाई सूंड में चन्द्रमा और दाई सूंड में सूर्य का प्रभाव माना जाता है।

लक्ष्मी जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए?

लक्ष्मीजी की मूर्ति काली या सफ़ेद रंग की नहीं होनी चाहिए। लक्ष्मीजी की गुलाबी रंग की मूर्ति को भाग्यशाली माना जाता है।

दुकान में लक्ष्मी जी की तस्वीर कैसी होनी चाहिए?

माता लक्ष्मी जी कमल पर बिराजमान हो ऐसी तस्वीर को शुभ माना जाता है, इसीलिए ऐसी तस्वीर दुकान में होनी चहिये।

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करे - राशिफल जानकारी Join Now
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे - राशिफल जानकारी Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article

दैनिक राशिफल WhatsApp पर पाए