बच्चें बहुत प्यारे होते है। कई बार कोई बच्चे पर नेगेटिव दृष्टि से देखता है तो भी बच्चे पर नजर लग जाती है। बच्चों को नजर लगने के लक्षण में सकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है। जिसकी वजह से बच्चे बीमार पद जाते है।
बच्चे बहुत प्यारे और कोमल स्वभाव के होते है। इसीलिए उन्हें जल्दी किसी की नजर लग जाती है। बच्चे पर बुरी नजर लगने पर रोने लगते है उनमे चिडचिङापन आ जाता है। पलके सूज जाती है, दवा काम नहीं करती है। इसीलिए माता-पिता बच्चे की नजर उतारते है।
पहले के जमाने से कई प्राचीन उपाय और परंपरा चली आ रही है जिसको हम आज भी मानते है। उसमें से एक है बच्चे पर नजर लग जाना। बच्चे की नजर में वैज्ञानिक नहीं मानते है। लेकिन ज्योतिषाचार्यो के अनुसार बुरी नजर होती है।
नजर उतारने का सही समय मंगलवार या शनिवार को संध्याकाल के समय नजर उतरने से बुरी नजर समाप्त होजाती है और बच्चा स्वस्थ होकर खेलने लगता है।
नजर लगने के लक्षण और उपाय
- आँखो का रंग बदलना
- उल्टिया होना
- डायरिया होना
- बुखार आना
- बहुत रोना और चिड़चिड़ापन आ जाना
- खाने-पीने में आनाकानी करना
- दूध न पीना
- पलके सूझ जाना इत्यादि
बच्चे को नजर लग जाए तो कैसे उतारे?
- कई बार बच्चो क अपनों की ही बुरी नजर लग जाती है तो इसके लिए दूध में एक चमच मिश्री डालकर शिव के मंदिर या पीपल के पेड़ के निचे रख दे। ऐसे अपनों की लगी नज़र उतर जाती है।
- बच्चे फूल की तरह नाजुक और कोमल होते है। इसीलिए भगवान पर चढ़ाया हुवा फूल या दूध को जिस बच्चे को नजर लगी है उसके सिर पर से सात बार घुमाकर कर उतारी जाती है।
- ghar ki nazar kaise utare तो इसके लिए भी टोटका है अपने मुख्य दरवाजे के ऊपर नींबू, मिर्च और काला धागा लगा दे। इसीसे बुरी नजर हैट जाएगी।
- बुरी नजर उतरने का यह टोटका है तांबा के पानी भरकर और तजा फूल लेकर वह पानी में डालके बच्चे के सिर से पाँव तक सात बार घुमाकर पानी तुलसी के पौधे के लावा किसी गमले में डाल दे।
- छोटे बच्चे को किसी की मीठी नज़र लगी है तो यह टोटका करें। अपने दोनों हाथो में शकर लेकर जिस बच्चे पर नजर लगी है उसके सर से पैर तक दोनों हाथो को गोल-गोल घुमाते नजर उतारे। बाद में शकर को पानी में घोलकर बाथरूम में पानी की तेज धार से बहा दे।
- स्वयं की नजर कैसे उतारे? शनिवार या मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान के कंधे पर से सिंदूर लाकर बच्चे के माथे पर तिलक कर दे। बच्चे पर बुरी नजर का प्रभाव काम हो जायेगा या समाप्त हो जायेगा।
- नमक, राइ, प्याज के छिलके, लहसुन और लाल मिर्च को बच्चे के सिर पर से सात बार घुमाकर चूल्हे की आग में डाल दे। बुरी नजर मिट जाएगी।
- कई बार स्तनपान करते बच्चे को नजर लग जाती है तो इमली की तीन छोटी डाली को एक तरफ जलाकर बच्चे के सिर पर से सात बार घुमाकर डाली को बुझा दे। नजर उतर जाएगी और बच्चा स्तनपान करेंगा।
- बच्चे को बार-बार नजर लगने पर चप्पल से नजर कैसे उतारे? हर शनिवार को झाड़ू या बाये पैर के चम्पल को सात बार बच्चे पर से उलटे कर्म घुमाये और तीन बार दरवाजे की दहलीज को अंदर झाड़ के आइये। यह टोटका बहुत पुराण है।
क्या सिर्फ छोटे बच्चों को ही नजर लगती है?
छोटे बच्चो के अलावा बड़ो को भी नजर लगती है। काम धंधे या कोई सामान पर नजर लगने से वह नया होने पर भी बिगड़ जाता है। नए कपडे का फट जाना और नए जेवर का तूट जाये तो उसे किसी की नजर लगी है ऐसा कहा जाता है।
नजर कैसे और कब लगती है?
कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की चीज पसंद आ जाती है और उसे इर्षा भरी नजर से देखता है तो उस व्यक्ति वस्तु पर बुरी नजर लग जाती है। ऐसा ही बच्चों में होता है।
कैसे पता चलता है की बच्चे को बुरी नजर लगी है?
अगर बच्चे को किसी की बुरी नजर लगी है बच्चों को नजर लगने के लक्षण तो उसकी पलकें सूझ जाती है। और बेवजह रोटा रहता है। खाने-पीने में आनाकानी करता है।
वैज्ञानिक नज़र के बारें में क्या कहते है?
वैज्ञानिक नजर को नहीं है। लेकिन वैज्ञानिक कहते है की व्यक्ति की आँखो से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो सामनेवाले के लिए शुभ या अशुभ होती है।
बच्चे को किस-किस की नजर लगती है?
कई बार अपनी माँ की ही बच्चे पर मीठी नजर लगती है। अपने साथ काम करने वाले लोग, बच्चे को इर्षा से देखने वाले व्यक्ति, बच्चे को ज्यादा प्यार करने वाले की और रिश्तेदारों की भी बच्चे पर नजर लगती है।