सीरियल एक्टर कैसे बने जानिए

कुछ लोगों को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक होता है और बड़े होकर इनका यही शौक एक सपने का आकार ले लेता है, ऐसे लोग किसी सीरियल या फिल्म में एक्टिंग करके फिल्म एक्टर अपना नाम रोशन करना पसंद करते है, अगर आप भी कुछ ऐसे ही ख्वाब देखते है तो यह आर्टिकल जरुर पढ़े क्योंकि यहाँ आपको Serial actor kaise bane इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी तो आइये इस लेख को पढ़ना प्रारम्भ करते है।

Serial actor kaise bane

यदि आप किसी टीवी शो में अभिनय चाहते है तो टीवी सीरियल दिखाइए इसके लिए आपको एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होगा अर्थात आपको टीवी पर आने से पहले बहुत कुछ सिखने और ध्यान देने की आवश्यकता होती है तो आइये जानते है इस विषय से कुछ खास बातें।

प्रतिदिन अभिनय का अभ्यास करें

शायद आपको यह बात जानकर हैरानी हो लेकिन यह एक दम सही बात है कि हर क्षेत्र की तरह सीरियल जगत में काफी कॉम्पिटिशन है और ऐसे में अगर आप खुद को चाइल्ड एक्टर कैसे बने Serial actor के रूप में देखना चाहते है तो आपको प्रतिदिन एक्टिंग का अभ्यास करना चाहिए इससे आपकी कला और अभी अधिक निखर के सामने आती है।

अभिनय के लिए टाइम टेबल बनायें

जिस प्रकार आप पढाई की एक समय सारणी बना कर सभी विषयों का अध्ययन करते है बिलकुल वैसे ही आपको एक्टिंग के क्षेत्र में भी करना होता है, चूकि यह कोई तय नहीं की आपको सीरियल में कब और किस तरह का अभिनय करना पड़ जाये, टीवी सीरियल बच्चों के नाम सीरियल में आपको कभी मजाकिया अंदाज देना होता है और कभी गम में डूबे होने का। इस बात का ध्यान रखे कि आपको Serial actor बनने के लिए हर प्रकार की एक्टिंग का अभ्यास करना होगा जैसे

  • विलेन होने का अभिनय
  • कभी गरीब आदमी बनने की एक्टिंग
  • कभी घर के नौकर होने की एक्टिंग
  • बिज़नेस मैन होने का अभिनय करे 
  • एक प्रेमी होने का अभ्यास करें

एक्टिंग क्लासेज ज्वाइन करें

कई बड़े शहरों में एक्टिंग क्लासेज संचालित की जाती है एक्टर कैसे बने हिंदी जहाँ आपको सीरियल में एक्टिंग के दौरान कब किस प्रकार का एक्सप्रेसशन देना है यह काफी अच्छे तरीके से सिखाया जाता है आप इन क्लासेज में एड्मिसन लेकर अभिनय कला को और अच्छी तरह से सीख सकते है।

पर्स्नालिटी पर ध्यान दे 

अगर आप भविष्य में खुद को एक Serial actor के तौर देखते है तो इसके लिए आपको अभी से अपने शरीर का काफी ध्यान रखना होगा, ताकि सीरियल में आपको जो भी आऊटफिट पहनाया जाये वह आप पर एक दम शूट करे तो आइये जानते है शरीर फिट रखने के लिए क्या करना चाहिये

  • प्रतिदिन योगा और जिम करें
  • खाने में हरी सब्जियों और फलो का सेवन करें
  • अधिक से अधिक व्यायाम करें
  • बाहर के खाने का सेवन न करें
  • अपने शरीर को सुन्दर और आकर्षक बनायें

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें

टीवी जगत में Serial actor बनने के लिए आपको सोशल मीडिया पर रील्स और शार्ट वीडियो बनाते रहना चाहिए इससे आप काफी कम समय में लोगो के बीच फेमस हो जाते है और जब आप लोगों के बीच फेमस होते है तो कई ऐसे फेमस रियलिटी शो है जो आपको स्टेज शेयर करने कि लिये इन्वाइट करते है, बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा और जैसे ही आप किसी बड़े रियालिट शो का हिस्सा बनते है, खुद ब खुद सीरियल जगत के कई फेमस हस्ती आपके संपर्क में आ जाते है जोकि आपको एक्टर बनाने में काफी मदद कर सकते है। 

एक्टर बनने के लिए ऑडिशन देते रहें

भारत में कई ऐसे रियलिटी शो है जिन्हें कलाकारों ( Serial actor ) की तलाश रहती है और ऐसे में ये रियलिटी शो भारत के कई बड़े शहरों में शो का ऑडिशन ऑर्गनाइज़ करते है, मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं यदि आप टीवी जगत का हिस्सा बनना चाहते है तो समय समय पर ऐसे शो के ऑडिशन जरूर दे, क्या पता कब आपकी किस्मत आपको सपनो की नगरी मुंबई बुला ले।

मुंबई जायें

जैसा की आपको पता होगा मुंबई को फिल्म नगरी भी कहा जाता है टीवी सीरियल में काम चाहिए और यहाँ प्रतिदिन किसी न किसी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग होती रहती है, शो के डायरेक्टर को कई बार कुछ अच्छे कलाकारों की तलाश रहती है, जिसके लिए वे ऑडिशन लेते रहते है, मुंबई जाकर आप ऐसे कई शो में Serial actor के लिए ऑडिशन दे सकते है यदि आपमें अभिनय की कला है तो जरूर ही आपको शो में एक्टिंग के लिए सिलेक्ट कर लिया जायेगा।

एक्टर बनने में आने वाली चुनौतियों को पार करें 

टीवी शो में काम करना इतना आसान नहीं होता कई बड़ी चुनौतिओं का सामना करना पड़ता है, पर्सनलिटी को बनाने के लिए gym का खर्च, मुंबई में रहने का खर्च, एक्टिंग क्लासेज का खर्च, मुंबई में एक्टर कैसे बने इन सभी में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है कई ऑडिशन देने के बाद आपको किसी टीवी शो में एक्टर के लिए चुना जाता है। इसलिए आपको मॉडलिंग के साथ साथ अपनी शोर्स ऑफ़ इनकम बनायें रखना चाहिए, ताकि आप अपने सभी प्रकार के खर्चो को अच्छी तरह से मैनेज कर सकें।  

FAQ

प्रश्न – Serial actor kaise bane ?

उत्तर टीवी सीरियल में एक्टर बनने के लिए आपको पहले एक्टिंग सीखनी चाहिये, खुद की पर्स्नालिटी बनानी चाहिए और समय समय पर एक्टिंग के ऑडिशन देते रहना चाहिए।

प्रश्नएक्टर बनने के लिए किस किस प्रकार का अभिनय अभ्यास करना चाहिए ?

उत्तर –  टीवी सीरियल में काम करने के लिए टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने इसके लिए आपको हर प्रकार के एक्सप्रेसन देने आने चाहिए जैसे गुस्से का, नाराजगी का, प्यार का, झगडे का, रोने का, हॅसने का आदि क्योकि टीवी शो में आपसे हर एक्सप्रेसन देने के लिए कहा जाता है।

प्रश्नकिस शहर में टीवी कलाकरों के सबसे अधिक ऑडिशन लिए जाते है ?

उत्तर – सपनो की नगरी मुंबई में फिल्म सिटी होने के कारण टीवी सीरियल एक्ट्रेस Serial actor के सबसे अधिक ऑडिशन यही किये जाते है।

प्रश्नएक्टर को एक एपिसोड के लिए कितने रुपए दिये जाते है ?

उत्तर – एक एक्टर की फीस उनकी लोकप्रियता पर निर्भर करती है यदि उसका अभिनय लोगो की काफी पसंद आता है तो वह 5-6  लाख रुपए प्रति एपिसोड की फीस लेता है जबकि ज्यादातर कलाकार 1 – 2 लाख रुपए प्रति एपिसोड की फीस लेते है।   

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको बताया गया कि Serial actor kaise bane जिसमें आपने एक्टिंग किस प्रकार करें, कैसे सीखे और एक्टिंग क्षेत्र में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ऑडिशन कैसे देते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की होगी उम्मीद करते है हमारा यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा ऐसी ही खास जानकारियों  से रूबरू होने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें।  

Leave a Comment