l કોડ કૉપિ કરો

तुला राशि की परेशानी कब खत्म होगी 2023?

  • साल 2023 में राहु शुभ गोचर में आनेवाला है तब परेशानी धीरे धीरे ख़त्म होने लगेगी। तुला राशि के लोग अप्रेल महीने तक परेशानी में रहेंगे। आपकी पुरानी गलतियों की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
  • इन राशि की परेशानी का कारण अप्रेल माह तक ग्रहो की विपरीत दिशा की वजह से तुला राशि वालो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तुला राशि की परेशानी कब खत्म होगी? अप्रेल माह के बाद तुला राशि के ग्रहो की दिशा बदलने लगेगी इसके साथ समस्या भी कम होने लगेगी।
  • परिवार के लोगो के साथ रिश्ते बिगड़ सकते है। लेकिन साल 2023 का अप्रेल माह ख़त्म होने के बाद परेशानी धीरे धीरे कम होती जाएगी। आपको परेशानी में शांति से निर्णय लेना है।
  • तुला राशि के लोग अक्षर परिवार की चिंता करने के कारण चिंता में रहते है। इस राशि वाले अपने बच्चे की स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे।
  • इस राशि वालो को परेशानी के कारण नकारात्मक विचारो से बातो से रिश्ते में दरार आ सकती है या व्यापर के संबधित नुकसान की संभावना होती है।
  • इस साल के अप्रैल माह समाप्त होने के बाद आपका सामाजिक कार्यो में भी आपका नाम अच्छा होगा। व्यवसाय और परिवार की चिंता के कारण आपमें चिड़चिड़ापन रहेगा लेकिन आपको गुस्से में धैर्य रखना है।
  • तुला राशि में शनिदेव की डेढ़ साल की ठैय्या समाप्त होने वाली है इसीलिए यह तय है की तुला राशि की परेशानी खत्म होगी। शनि कुंभ राशि में गोचर करने वाला है।
  • शनि की ठैय्या समाप्त होते ही परिवार में क्लेश दूर होगा। करियर में अच्छा परिणाम मिलेगा। पहले का रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा। आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो आपका यह काम भी होगा।
  • इस साल अपने काम को लेकर चिंतित रहेंगे उसके साथ आपको काम में अच्छा परिणाम भी मिलेगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखना है आपको कोई निर्णय गुस्से में नहीं लेना है।
  • तुला राशि वालों का समय कब तक खराब चलेगा? जो लोग कर्ज में है उन लोगो के लिए आने वाले समय में यह साल राहत भरा होगा। इस साल तुला राशि के जातक कर्ज मुक्त होंगे वैवाहिक जीवन में आनेवाली समस्या साल के मध्य भाग में ख़त्म हो जाएगी।
  • साल 2023 के अप्रेल माह के बाद आपके विवाह में आनेवाली बाधाएं दूर होगी। परिवार में बिगड़े रिश्ते अच्छे हो जायेगे। परिवार में नए महेमान का स्वागत होगा।
  • तुला राशि की परेशानी कब खत्म होगी? साल 2023 के अप्रेल माह समाप्त होने के बाद करियर और व्यवसाय या नौकरी में कामयाबी हासिल होगी। इसकी वजह से आपके परिवार में भी खुशियों का माहौल होगा। आप अपने परिवार के साथ इससाल यात्रा का प्लान बनायेगे।

Leave a Comment