इंसान बीमार होने पर वैध या डॉक्टर के पास बीमारी का इलाज करवाने जाता है। लेकिन कई बार काफी समय दवाई लेने के बावजूद भी बीमारी का इलाज नहीं होता है।
इसका मतलब यही होता है की वो इंसान भूत-प्रेत, बुरी आत्मा या किसीकी बुरी नजर की वजह से अस्वस्थ है। ऐसे में घरवाले किसी तांत्रिक या जानकर के पास जाते है।
शारीरिक या मानसिक तरीके से पीड़ित को अगर डॉक्टर या वैध की दवाइयों से स्वस्थ न हो उसको अंजनी पुत्र हनुमान जी की पूजा पाठ करके सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र की आराधना करनी चाहिए।
आशा है की इस आर्टिकल के जरिये हम आपकी सारी परेशानियाँ दूर कर सके और आप आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है। अगर आप निचे दिए गए हनुमान मन्त्र का इक्कीस दिन तक जाप करेंगे तो आपको अवश्य फल प्राप्त होगा।
सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र
ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्डू मुख में पान, खेल खेल गढ़, लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत, छीन में किलो,
नौ खंड का भूत, जाग जाग हड़मान,
हुँकाला, ताती लौहा लंकाला, शीश जटा,
डग डेरु उमर गाजे, व्रज कोठड़ी ब्रज का टाला,
आगे अर्जून पीछे भीम, चोर नार चंपे,
ने सीण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड,
की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।
इस सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र का जाप प्रतिदिन सूबह स्नान करके हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर या हनुमान जी के मंदिर जाकर इस हनुमान मंत्र की माला करें। 21 दिन में ही आपकी समस्या ख़त्म होने लगेगी। अगर आप शारीरिक मानसिक रूप से पीड़ित, नजर, भूत-प्रेत से मुक्त हों जायेगे।