l કોડ કૉપિ કરો

Arjun Bijlani हुए कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से संक्रमित

देस में फिर से कोरोना तेजी से फेल रहा है।यह खबर सामने में आई है की टीवी जगत के जानेमाने Actor Arjun Bijlani ओमीक्रॉन से संक्रमित हुए है। जिसकी पुस्टि उन्होंने खुद मिडिया के सामने की है। उन्होंने अपने आपको होम क्वॉरेन्टाइन किया हुआ है। और उसके कुछ लक्षण के बारे में भी कहा है।अर्जुन ने कहा की संक्रमण की शुरुआत गले में दर्द और सूजन से हुई। इसके साथ उन्होंने इस वेरियंट से बचने के लिए सावधानी रखने को भी कहा है ।

Arjun Bijlani- “कोरोना के इस वेरियंट से घबराने की कोई जरुरत नहीं” अर्जुन ने कहा “उनकी 70 साल की माँ को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। और उनकी माँ की उम्र और डायबिटिक होने के बावजूद वह ठीक है , इसलिए उसकी खास दरखास्त है की घबराए नहीं और सावधानी रखे। यह नया वायरस घातक नहीं है क्योकि में इसे महसूस कर रहा हूँ। मै कुछ दिनों में ठीक हो गया। यह पहले वाले वैरियंट से कुछ गुना तेज है।इसी वजह से एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे है। वह अपने घर के एक कमरे में क्वॉरेन्टाइन है। पर फिरभी वह किसीको मिल नहीं सकते और सबसे ज्यादा वह अपने बच्चे अयान को मिस कर रहे है। उसके करीब नहीं जा सकते इस छुट्टियों के मौसम में वह अपने परिवार के साथ बहार घूमने जानेकी प्लानिंग कर रहे थे पर सब बेकार हो गया।

Leave a Comment