Bhuvan Bam की कमाई कितनी है? | bhuvan bam net worth | Bhuvan Bam Age |Bhuvan Bam Girlfriend

आज हम बात करने वाले हैं। भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बम के बारे में। Who Is Bhuvan Bam? Bhuvan Bam Birthday Date? Bhuvan Bam Age? Bhuvan Bam Education? Bhuvan Bam Characters? Bhuvan Bam Hairstyle? वह यूट्यूब में कैसे आये? Bhuvan Bam Subscribers? Bhuvan Bam Monthly Income? उसके बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं

Bhuvan Bam Birthday Date

Bhuvan Bam Date Of Birth 22 जनवरी 1994 में बड़ौदा गुजरात में हुआ था। Bhuvan Bam Real Name भुवनेश्वर बम है । Bhuvan Bam Full Name भूवनेश्वर अवनींद्र शंकर बम है।

Age Of Bhuvan Bam | bhuvan bam age 30 year ओल्ड है। Bhuvan Bam Is Marathi भुवन बम महाराष्ट्र से है। और Bhuvan Bam Mother Tongue मराठी है।

Bhuvan Bam Education Or Bhuvan Bam Education Qualification

भुवन बम ने ‘‘ग्रीन फील्ड स्कूल” न्यू दिल्ली से पढ़ाई की है। 10th के बाद उन्होंने कॉमर्स लाइन में गए थे। 12th होने के बाद उन्होंने ‘‘शहीद भगत सिंह कॉलेज’‘ से ग्रेजुएट किया था। उन्होंने ” Bechelor’s Degree In History ” की डिग्री ली है।

उसके बाद उन्होंने अपने सपने पूरे करने की तरफ के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया था। भुवन बम पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। उनको बचपन से ही पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उनको बचपन से ही सिंगर बनना था। वह बचपन में अपने दोस्तों के साथ हास्य कॉमेडी करके उनको हंसाते थे।

Bhuvan Bam Life Story

भुवन बम बचपन से ही पढ़ाई में कमजोर थे। वह बचपन से एक सिंगर बनना चाहते थे। और उनके माता-पिता यह चाहते थे, कि वह पहले ग्रेजुएट करें उसके बाद वह अपने सपने पूरे करें।

उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने सपने पूरे करने के लिए सिंगिंग और हास्य कॉमेडी करने लगे। वह शरुआती के दिनों में वह दिल्ली के एक होटल में Musicians के तौर पर काम करते थे। उनको एक महीने का ₹5000 मिलता था।

उन्होंने अपनी जॉब के साथ-साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को प्ले करना भी यूट्यूब से देख देख कर सीख लिया था। bhuvan bam height 1.79 मी लंबाई है।

उन्होंने एक सॉन्ग गा कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। और वह वीडियो वायरल हो गई थी। वो वीडियो ”फॉक्स स्टार कंपनी” वालों ने देखा। और उन्हें अपनी कंपनी में गाने का एक मौका दिया।

भुवन बम ”फॉक्स स्टार कंपनी” का ऑफर देख कर बहुत खुश हो गए थे। उसके बाद उन्होंने लगातार 10 दिनों तक कड़ी मेहनत की और 10 दिनों में 7 गाने गाए थे। लेकिन ”फॉक्स स्टार कंपनी” वालों को उनका एक भी गाना पसंद नहीं आया था।

और उन्होंने भुवन बम को रिजेक्ट कर दिया था। भुवन बम रिजेक्शन के बाद बहुत दुखी हुए थे। और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि,किसी के लिए फ्री में काम ना करो।

Bhuvan Bam Success Story

भुवन बम ने एक बार अपने फोन के फ्रंट कैमरा से एक फनी वीडियो बनाई। और उन्होंने 20 जून 2015 को अपने यूट्यूब चैनल ”बीबी की वाइंस” पर Bhuvan Bam First Video डाल दिया।उस वीडियो पर कुछ ज्यादा रिस्पोंस नहीं आया।और वह इस बात से रुके नहीं। और उसी तरह के 4 फनी वीडियो अपलोड किये।

उनके फ्रेंड उनसे कहते थे की ” इस से कुछ नहीं होने वाला फालतू का काम है। कोई भी इसे पसंद नहीं करने वाला ” लेकिन भुवन बम उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए. वह अपने पैशन को फॉलो करते रहे लगातार। 4 वीडियो अपलोड करने के बाद उन्हीं में से एक वीडियो को 15 लाइक मिले। जिससे भुवन बम के अंदर थोड़ा सा कॉन्फिडेंस आ गया। चलो कोई तो उनके वीडियो को पसंद कर रहा है। उसके बाद वह वीडियो अपलोड करते रहे।

एक इंटरव्यू में भुवन बम ने बताया था कि उन्होंने ” एक टाइम पर कश्मीर बॉर्डर बाढ़” पर एक वीडियो बनाया था। जिसमें एक न्यूज़ रिपोर्टर एक पीड़ित महिला से उनके मरे हुए बच्चे के बारे में पूछ रहा था,कि आपका बेटा बाढ़ में मर गया है,तो आपको केसा लग रहा है।उस वीडियो को फेसबुक पर 15000 लोगों ने देखा था।

उसके बाद उन्होंने ”आई एम फीलिंग हॉर्नी”वीडियो बनाया जो बहुत ही वायरल हुआ और पाकिस्तान में उसे बहुत लोगों ने देखा था। यहीं से उन्होंने एक मिडिल क्लास फैमिली की प्रॉब्लम के आधारित छोटे वीडियो बनाए। वह कि 5 से 10 मिनट के होते थे।

सबसे पहले ”बीबी की वाइंस” पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में वीडियो वायरल हुए और भुवन बम फेमस होने लगे। उसके बाद भुवन बम को भारत में भी लोग जानने लगे। भुवन बम अपने वीडियो में कई तरह के किरदार निभाते हैं। सभी दर्शक उन्हें और Bhuvan Bam Characters को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

Bhuvan Bam Youtube

Bhuvan Bam Youtube Subscribers चैनल में जुलाई 2022 में करीब 25.5 मिलियन है । और उन्होंने 185 वीडियो अपलोड की है। जिसमें उन्होंने कॉमेडी वीडियो,शॉर्ट फिल्म ”Plus Minus”उनके ओरिजनल सॉन्ग, Titu Talks शो और Dhindhora जैसी वेब सीरीज शामिल है।

भुवन बम की चैनल पर कई तरह की वीडियो की सीरीज होती है। जैसे की एंग्री मास्टरजी सीरीज,समीर फुद्दी एंड बेंचो कलेक्शन, मर होला ध मेनेस, टीटू मां, Bhuvan Bam Titu Talks, माँ -बाप की सीरीज, ASK -BB एपिसोड, भुवन बेम ओरिजिनल म्यूजिक और कई तरह की सीरीज है।

वह उनके चैनल ”BB KI VINES ”चैनल पर वो अपने बनाये हुवे व्लॉगस भी डालते है।

Bhuvan Bam All Characters

वीडियो में बहोत सारे Bhuvan Bam Characters निभाते हैं। भुवन बम का खुद का कैरेक्टर निभाते है। जब की वह एक मिडिल क्लास फैमली से होता है।

वह उनके पापा बबलू जी का कलेक्टर निभाते है। बबलू जी थोड़े सीधे-साधे आदमी होते हैं। और गले में मफलर लपेटे रखते है।भुवन बम उनकी माताजी का किरदार निभाते हैं। जिनका मुँह पर हमेशा दुप्पटे से कवर होता है।

बेंचो [बनछोड़ दास ] जो की भुवन के दोस्त का किरदार है। बनछोड़ दास हमेशा बात बात पर बेंचो -बेंचो बोलता रहता है,और वो अपनी सिंगल लाइफ से परेशान रहता है, और बार बार किसी न किसी के प्यार करने लगता है।

Sameer Fuddi जो की बनछोड़ दास कजिन होता है। जिसके दांत बाहर की तरफ होते हैं। और लोगों को sameer fuddi का करैक्टर बहोत पसंद है। Sameer Fuddi दिखने में मूर्ख लगता है। और यह ”स ” को ”फ ”बोलता है। इसको सेक्स बोलना होगा तो वह फेक्स बोलेगा।

Titu Mama जो कि भुवन बम के मामा का किरदार निभाते हैं। Titu Mama का किरदार बहुत ही मज़ाकिया होता है। वह खुलेआम भांजे से मजाक मस्ती करते हैं। Titu Mama वसूली का धंधा करते हैं। और लोगों से पैसे वसूलते हैं। लोगों को डराना धमकाना उनका काम है। टीटू मामा विदेशों की सैर करते रहता है,और अपनी बहन और भांजे से बहोत प्यार करते है। Titu Mama के पास सारी मुसीबतो का हल होता है।

इनके अलावा और भी बहुत सारे करैक्टर है। जैसे MR HOLA , मिस. वर्मा, सेल्समैन लखन, बबली सर, बदास सन्ता, अदरक बाबा, डॉक्टर सेहगल, हैप्पी नौकर, न्यूज़ रिपोर्ट, कांता बे, कोरियर बॉय, सीधे जी। भुवन के नाना, पी.के सेठ, डिटेक्टिव मंगलू, राम प्रकाश जी, बिली [फ्रॉम लंदन], भंवर सिंह और बिट्टू [भुवन का दोस्त] जैसे बढ़िया किरदार है।

Bhuvan Bam Year Earnings | Bhuvan Bam New Song

YearTitleSingerSongwriter
2016Teri Meri KahaniBhuvan BamBhuvan Bam
2018Sang Hoon TereBhuvan BamBhuvan Bam
2018SafarBhuvan BamBhuvan Bam
2018RahgujarBhuvan BamBhuvan Bam
2019Bas MainBhuvan BamBhuvan Bam
2019AjnabeeBhuvan BamBhuvan Bam
2020Hum Saath HainBhuvan BamBhuvan Bam
2020Heer RanjhaBhuvan BamBhuvan Bam
2021Didi Song [Dhindora]Bhuvan BamBhuvan Bam
2021Saazish [Dhindora]Bhuvan Bam,
Rekha Bhardwaj
Bhuvan Bam
2021Baan Gayi Zindgi [Dhindora]Bhuvan BamBhuvan Bam
2021Dhindora [Dhindora]Kailash KherBhuvan Bam

bhuvan bam net worth | Bhuvan Bam Earnings

पहले भुवन बम क्लब में गाना गाकर 5000रु कमाते थे। हाल में भुवन बम भारत के अमीर यूटूबर है। हाल में bhuvan bam net worth करीब 122 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है।

Net Worth$4 million
Bhuvan Bam Earning Per Month SALARY25 LAKH +
Bhuvan Bam Per Year SALARY 3 CRORE + INR
Bhuvan Bam Year Earnings30 CRORE INR

Bhuvan Bam Family Members | Bhuvan Bam Gf

Bhuvan Bam father ”अविंद्रा शंकर बम” है। और Bhuvan Bam Mother”पदमा बम” है। उनका एक भाई भी है।Bhuvan Bam Brother Name ”अमन बम” है। जो कि एक पायलट है। Bhuvan Bam sister नहीं है। और Bhuvan Bam Girlfriend भी नहीं है। और वह अभी अनमैरिड है। Bhuvan Bam Family में अब वह और उनका भाई ही हैं।

Bhuvan Bam Parents Death और bhuvan bam parents news

भुवन बम के पेरेंट्स कोविड-19 की वजह से 12 जून 2021 को उनकी डेथ हो गई थी। यह बात उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया।और लिखा था कीLost both my lifelines to covid. Aai aur Baba ke bina kuch bhi pehle jaisa nahi rahega. Ek mahine Mein sab bikhar chuka hai, Ghar, sapne, sab kuch.

Meri aai mere pass nahi hai, baba mere saath nahi hain. Ab shuru se jeena seekhna padega. Mann nahi kar raha.

Was I a good son? Did I do enough to save them? I’ll have to live with these questions forever. Can’t wait to see them again. I wish the day comes soon

Bhuvan Bam Hairstyle

Bhuvan Bam Hairstyle बहुत ही अलग अलग होती है । लोग उनकी फैशन और स्टाइल को बहुत ही पसंद करते हैं। भुवन बम के बाल लंबे और सिल्की है। भुवन बम अलग-अलग तरह से हेयर स्टाइल करते हैं।

जैसे कि पोनीटेल , मध्यम एंड कर्ली , लॉन्ग मेस्सी हेयर स्टाइल ,Suave And ट्रेंडी हेयर स्टाइल ,Topk नॉट हेयर स्टाइल ,ट्रेंडी हेयर स्टाइल फॉर थिक हेयर ,जेंटलमैन लुक हेयर स्टाइल ,लॉन्ग नोमादि हेयर स्टाइल जैसी अलग अलग हेयर स्टाइल है।

Leave a Comment